कोरोना कहर: इस बार बीएचयू में नहीं लगेगी पुष्प प्रदर्शनी - flower exhibition adjourned in bhu varanasi
हर साल मालवीय जयंती पर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में लगने वाली विशेष पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष नहीं किया जाएगा. मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन इस बार स्थगित कर दिया गया है.
![कोरोना कहर: इस बार बीएचयू में नहीं लगेगी पुष्प प्रदर्शनी इस बार बीएचयू में नहीं लगेगी पुष्प प्रदर्शनी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9958954-167-9958954-1608561023056.jpg)
वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के उपलक्ष में 21 दिसंबर से 6 जनवरी तक मालवीय जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस अवसर पर देवाधिपूजन, श्रीमद् भागवत पारायण, हवन पूर्णाहुति व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाएगा. 2 जनवरी को मालवीय भवन में लोकगीत व समूह गायन का आयोजन होगा. इस दौरान कोविड-19 के मानकों के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाएगा. कोविड-19 महामारी के चलते इस वर्ष मालवीय स्मृति पुष्प प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन नहीं किया जाएगा.