उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

50 कुंतल फूलों से सज रहे गंगा घाट, जानिए कहां से आए गुलाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ ही देर में गंगा घाट पर पहुंचने वाले हैं. देव दीपावली के अवसर पर गंगा घाट पर इंडिया गेट का भव्य मॉडल तैयार किया गया है. फूलों से घाट सजाए जा रहे हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट.

देव दीपावली पर सजाए गए गंगा घाट.
देव दीपावली पर सजाए गए गंगा घाट.

By

Published : Nov 30, 2020, 12:29 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली बार देव दीपावली पर पहुंच रहे हैं. मौका बेहद खास है. इसलिए इसे और भी खास बनाने का प्रयास किया गया है. गंगा घाटों को फूलों से महकाने के लिए कर्टन फूलों का इस्तेमाल किया जा रहा है. दशाश्वमेध घाट से लेकर शीतला घाट, अस्सी घाट, राजघाट और अन्य कई घाटों पर 50 कुंतल से ज्यादा फूलों का इस्तेमाल होना है. अकेले दशाश्वमेध घाट पर महाआरती के लिए 10 कुंतल से ज्यादा गुलाब गेंदा, चंपा, चमेली, बेला और रजनीगंधा के फूलों का इस्तेमाल घाट को खूबसूरती से सजाने के लिए किया जा रहा है.

गुलाब के फुलों से सजाए जाएंगे गंगा घाट.
कश्मीर से आए खास गुलाब

काशी में गंगा घाटों को सजाने के लिए सबसे ज्यादा जिस फूल का इस्तेमाल हो रहा है, वह गेंदा और गुलाब के फूल हैं. गंगा घाटों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए गुलाब के फूल खासतौर से कश्मीर से मंगाए गए हैं. वहीं गेंदा और अन्य सजावटी विदेशी फूलों की मौजूदगी भी बनारस के गंगा घाटों को भव्यतम रूप दे रहे हैं.

फूल तोड़ते कारोबारी.


गंगा सेवा निधि ने की खास तैयारी

दशाश्वमेध घाट पर भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जाना है. 21 अर्चक और 42 कन्याएं रिद्धि-सिद्धि के रूप में गंगा आरती में मौजूद रहेंगी. गंगा की लहरों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रूज पर सवार होकर इस गंगा आरती का लुत्फ उठाते हुए आगे बढ़ेंगे. इसलिए गंगा घाट को खूबसूरती के साथ सजाया जा रहा है. गंगा घाट पर इंडिया गेट का भव्य मॉडल तैयार किया गया है, जहां पर शाम को अमर जवान ज्योति जलाई जाएगी. इस दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि भी दी जाएगी. घाट को पूरी तरह से फूलों से सजाकर भव्यतम रूप दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details