उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटते रहे 5 विमान, किए गए डायवर्ट - वाराणसी में विजिबिलिटी कम

वाराणसी में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से कई फ्लाइटों को लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए डायवर्ट किया गया. विजिबिलिटी न होने से कई फ्लाइट दो घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटती रहीं.

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट
लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

By

Published : Jan 9, 2023, 7:18 AM IST

वाराणसी: जनपद में लगातार शीत का असर दिखने लगा है. इसके कारण हो रहे कोहरे का प्रभाव हवाई यात्रा पर पड़ रहा है. लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कई विमानों को डायवर्ड करना पड़ा. विजिबिलिटी कम होने के कारण कई फ्लाइट हवा में ही चक्कर लगाती रहीं. इनको दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया.

लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को कोहरे के कारण हवाई यातायात बुरी तरह से प्रभावित रही. विजिबिलिटी कम होने के कारण दोपहर 2 बजे तक किसी भी फ्लाइट की लैंडिंग ही नहीं हो सकी. विजिबिलिटी कम होने के चलते फ्लाइट हवा में चक्कर लगाती रहीं. फ्यूल खत्म होने की आशंका में पांच फ्लाइट को लखनऊ, रांची और कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया.

मुंबई से वाराणसी के बीच चलने वाली इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6543 रविवार दोपहर 12 बजे वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंची. वाराणसी हवाई क्षेत्र में पहुंचने के बाद फ्लाइट करीब 2 घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटती रही. फ्यूल खत्म होने की आशंका पर फ्लाइट को 2 बजे लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया. मुंबई से वाराणसी आने वाली गो फर्स्ट एयरलाइंस की फ्लाइट G-8381 को रांची एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट किया गया.

हैदराबाद से वाराणसी पहुंची इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-915 कोलकाता एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. दिल्ली से वाराणसी आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6361 को लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. बेंगलुरु से वाराणसी आई इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-897 को भी लखनऊ एयरपोर्ट डायवर्ट किया गया. यह सभी फ्लाइट एक से दो घंटे तक वाराणसी हवाई क्षेत्र में चक्कर काटने के बाद डायवर्ट की गईं.

वाराणसी एयरपोर्ट पर रविवार सुबह 9 बजे तक विजिबिलिटी 50 मीटर ही थी. 9:30 बजे 100 मीटर, 10:30 बजे 400 मीटर, 12 बजे 500 मीटर, 12:30 बजे 600 मीटर, 1:30 बजे 690 मीटर और 2 बजे विजिबिलिटी 900 मीटर दर्ज की गई. इसके चलते दोपहर 2 बजे के बाद ही फ्लाइट की लैंडिंग और टेकऑफ शुरू हुआ. फ्लाइट डायवर्ट किए जाने और उनके विलंबित होने के कारण वाराणसी एयरपोर्ट से अन्य शहरों के लिए जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें:कोहरे की वजह से दस घंटे लेट हुई तेजस एक्सप्रेस, यात्रियों को 1.10 लाख रुपए लौटाएगा IRCTC

ABOUT THE AUTHOR

...view details