वाराणसी: बेंगलुरु से 100 यात्रियों को लेकर वाराणसी आ रही अकाशा एयरवेज की फ्लाइट वाराणसी से गाजीपुर के बीच नौ चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की परमिशन मिलने पर ही एयरपोर्ट पर लैंड हो सकी. इसकी बड़ी वजह घना कोहरा रहा. लगभग 70 मिनट तक हवा में चक्कर काट रही फ्लाइट में बैठे 100 यात्रियों की जान अटकी हुई थी. लेकिन, बाद में इस विमान को लैंड करने की अनुमति मिली.
दरअसल, वाराणसी में बीते कई दिनों से घना कोहरा होने की वजह से कई फ्लाइट डिले चल रही हैं. आज भी सुबह घना कोहरा होने की वजह से अकाशा की फ्लाइट को सुबह 9:55 पर वाराणसी पहुंचना था. लेकिन, डेढ़ घंटे की देरी से 11:20 पर यह फ्लाइट वाराणसी एयरपोर्ट हवाई सीमा में प्रवेश कर पाई. लेकिन, घना कोहरा होने की वजह से इस फ्लाइट को लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली. इसकी वजह से पायलट इसे लेकर गाजीपुर की तरफ रवाना हुआ. लगभग 70 मिनट तक एयरपोर्ट से वाराणसी परिक्षेत्र होते हुए गाजीपुर के बीच फ्लाइट ने नौ चक्कर लगाए. लेकिन, परमिशन नहीं मिलने की वजह से काफी परेशानी हुई. कोहरा कम होने के बाद लगभग 12:30 बजे विमान को लैंडिंग की अनुमति मिली. इसकी वजह से लगभग ढाई घंटे तक फ्लाइट लेट रही.