वाराणसी: लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मंगलवार देर शाम दिल्ली से वाराणसी आ रही गो एयरवेज की फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई. इस वजह से फ्लाइट को हवा में ही डायवर्ट कर दिल्ली वापस भेज दिया गया. इस पर लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे पर फ्लाइट का इंतजार कर रहे पैसेंजर्स ने हंगामा कर दिया. फ्लाइट कंपनी के अधिकारियों ने पैसेंजर्स को समझा-बुझाकर कुछ को रिफंड दिया तो कुछ को सड़क मार्ग से दिल्ली और लखनऊ के लिए रवाना किया. कुछ पैसेंजर को बुधवार को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजने के आश्वासन के बाद पैसेंजर शांत हुए.
यात्रियों ने जमकर किया हंगामा
गो एयरवेज का विमान जी8-186 अपने निर्धारित उड़ान पर दिल्ली से वाराणसी के लिए रवाना हुआ था. उड़ान के दौरान ही विमान में तकनीकी खराबी आ गई. पायलट ने तत्काल दिल्ली में एटीसी से संपर्क किया और उतरने की इजाजत मांगी. इजाजत मिलते ही विमान को दिल्ली में उतार दिया गया. इधर वाराणसी में दिल्ली से विमान नहीं आने की बात कहते हुए दिल्ली की उड़ान कैंसिल करने की सूचना मिलते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया.