वाराणसी: जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने एक दिन के लिए सभी दुकानों को बंद करा दिया है. ऐसे में शहर के तमाम इलाकों में पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ सुबह से ही दिखाई दे रही है.
वाराणसी: हॉटस्पॉट क्षेत्र में सीआरपीएफ जवानों ने किया फ्लैग मार्च - बजरडीहा हॉटस्पॉट क्षेत्र में फ्लैग मार्च
यूपी के वाराणसी में डीएम कौशल राज शर्मा ने एक दिन के लिए सभी दुकानों को बंद करा दिया है. इसके बाद हॉटस्पॉट क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया.
हॉटस्पॉट क्षेत्र में फ्लैग मार्च.
बजरडीहा हॉटस्पॉट क्षेत्र में पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने लोगों को घरों में रहने की बात कही. भेलूपुर क्षेत्राधिकारी सुधीर जायसवाल ने बताया कि सीआरपीएफ के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. इस तरह के मार्च से जनता में आत्मविश्वास बढ़ता है. समय-समय पर हॉटस्पॉट क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों में मार्च किया जाएगा.