उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नए साल पर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से संचालित की जाएंगी 5 ट्रेनें, लिस्ट जारी

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के कैंट स्टेशन से चलने वाली कुछ ट्रेनें अब मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. यात्रियों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेन के मार्ग बदले गए हैं. संचालित होने वाली ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है.

जनवरी से 5 ट्रेने चलेंगी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से
जनवरी से 5 ट्रेने चलेंगी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से

By

Published : Dec 27, 2019, 1:29 PM IST

वाराणसी: कैंट रेलवे स्टेशन पर लगातार ट्रेन की बढ़ रही संख्या और यात्रियों की भीड़ को दृष्टिगत रखते हुए ट्रेन के मार्ग बदले जाएंगे. मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से अब कई ट्रेनों को चलाए जाने का निर्णय लिया जा रहा है. इसके पहले शिवगंगा समेत दिल्ली जाने वाली कई बड़ी ट्रेनों को कैंट रेलवे स्टेशन से ट्रांसफर कर मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से संचालित किया जा रहा है.

एक जनवरी से 5 ट्रेनें चलेंगी मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से.

अब 1 जनवरी 2020 से पांच बड़ी ट्रेनों को वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से नहीं बल्कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से संचालित किया जाएगा. अब यह ट्रेनें कैंट रेलवे स्टेशन से नहीं बल्कि मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से पकड़नी होंगी.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी: कोहरे की वजह से रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित, दर्जनों ट्रेनें रद

1 जनवरी 2020 से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली गाड़ियों की लिस्ट

  • 14258 नई दिल्ली वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 4:50 बजे मंडुवाडीह से टर्मिनेट होगी.
  • 2 जनवरी 2020 से लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 12165 लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागिरी एक्सप्रेस वाराणसी एक्सप्रेस 7:30 बजे मंडुवाडीह से टर्मिनेट होगी.
  • 1 जनवरी 2020 ग्वालियर से प्रस्थान करने वाली 11107 ग्वालियर वाराणसी बुंदेलखंड एक्सप्रेस 11:05 बजे मडवाडीह से टर्मिनेट होगी.
  • 3 जनवरी 2020 से खजुराहो से प्रस्थान करने वाली 21107 खजुराहो वाराणसी बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेस 11:05 बजे मंडुवाडीह से टर्मिनेट होगी.
  • 3 जनवरी 2020 से उधना से प्रस्थान करने वाली 19057 उधना वाराणसी एक्सप्रेस 1:40 मंडुवाडीह से टर्मिनेट होगी.


जनवरी माह से मंडुवाडीह रेलवे स्टेशन से जाने वाली गाड़ियों की लिस्ट

  • 2 जनवरी 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 14257 वाराणसी नई दिल्ली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस मंडुवाडीह से 13:30 बजे ओरिजनेट होगी
  • 3 जनवरी 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 12 166 वाराणसी लोकमान्य तिलक टर्मिनस रत्नागिरी एक्सप्रेस मंडुवाडीह से रात 8:20 बजे ओरजिनेट होगी
  • 2 जनवरी 2020 से वाराणसी से जाने वाली 11108 वाराणसी ग्वालियर बुंदेलखंड एक्सप्रेस अब मंडुवाडीह से 16:30 बजे ओरिजनेट होगी
  • 4 जनवरी 2020 से वाराणसी से प्रस्थान करने वाली 21108 वाराणसी खजुराहो बुंदेलखंड लिंक एक्सप्रेस मंडुवाडीह से शाम 4:30 बजे ओरजिनेट होगी
  • 5 जनवरी 2020 से वाराणसी कैंट से प्रस्थान करने वाली 19058 वाराणसी उधना एक्सप्रेस मंडुवाडीह से सुबह 4:50 बजे ओरिजनेट होगी

वहीं 2 अप्रैल 2020 से गाड़ी संख्या 14257 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का परिवर्तित नंबर 15127 और 14258 का परिवर्तित नंबर 15128 हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details