वाराणसी: जनपदके लंका थाना अंतर्गत लगातार हो रही बाइक चोरी से लोग परेशान थे. वहीं यह घटना पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी. लंका पुलिस को आज सफलता मिली है. पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर 9 बाइक बरामद किया है.
वाराणसी: बाइक चोरी के पांच सदस्यों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार, 9 बाइक बरामद - varanasi police
लंका थाना क्षेत्र में बढ़ रही बाइक चोरी की घटना पर पुलिस ने लगाया अंकुश पांच चोरों को किया गिरफ्तार. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर रखी थीं.
बाइक चोरी के पांच सदस्यों को लंका पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार के अनुसार-
- भेलूपुर क्षेत्र में पिछले काफी दिनों से वाहन चोरी की शिकायत मिल रही थी.
- पुलिस ने चोरों का पता लगाने के साथ ही कई टीम गठित कर दिया.
- इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली कि लंका थाना क्षेत्र के मरदह रवा के पास कुछ लोग संदिग्ध अवस्था में हैं.
- त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची.
- पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर दिया, जिसमें पुलिस ने 9 बाइक बरामद किया है.