उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: ऑटो और पिकअप में टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोग घायल - ऑटो और पिकअप में टक्कर

वाराणासी सेवापुरी लोहता थाना क्षेत्र के सुरही गांव के पास पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल लोहता पुलिस को घटना की सूचना दी.

etv bharat
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस.

By

Published : Oct 6, 2020, 10:26 PM IST

वाराणसी: जनपद के सेवापुरी लोहता थाना क्षेत्र के सुरही गांव के पास पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल लोहता पुलिस को घटना की सूचना देकर घायल हुए लोगों की जान बचाने का प्रयास किया. वहीं 40 वर्षीय सतीश उर्फ गुड्डू उनकी पत्नी प्रियंका समेत तीन बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. घायल परिवार शिवपुर थाना के चमाव क्षेत्र के बताए जा रहे हैं.

वाराणासी सेवापुरी लोहता थाना क्षेत्र के सुरही गांव के पास पिकअप और ऑटो में जोरदार टक्कर होने से एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल लोहता पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही घायल लोगों की जान बचाने का प्रयास में जुट गए. घायल 40 वर्षीय सतीश उर्फ गुड्डू, पत्नी प्रियंका समेत उनके तीन बच्चे शिवपुर थाना के चमाव के रहने वाले हैं.

स्थानीय लोगों की सूचना पर थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने सभी घायलों को अपने गाड़ी से ही तुरन्त मंडली अस्पताल वाराणासी कबीर चौरा भिजवाया. थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही ऑटो ने अपना नियंत्रण खो दिया था. जिससे पिकअप से टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में ऑटो में सवार एक ही परिवार के पांच लोग घायल हो गए. इस हादसे में घायल 10 वर्षीय बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है. थाना प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कार्रवाई करते हुए पिकअप को कब्जे में ले लिया, जबकि चालक मौके से फरार हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details