वाराणसी :जनपद में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का लगातार विस्तार किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब नगर में पांच नए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन जल्द ही शुरू होने वाला है. इन पांच नए स्वास्थ्य केंद्रों से क्षेत्रीय आबादी को निःशुल्क सामान्य व प्राथमिक जांच, उपचार, परामर्श व दवा की सुविधा मिल सकेगी.
शहर को पांच नए पीएचसी केंद्र की सौगात :सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी बताया कि जनपद के नगरीय इलाकों में पहले से ही 24 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. इसी क्रम में अब पांच नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जा रहा है. यह पांच नए शहरी पीएचसी रामनगर, लेढ़ुपुर, सुसुवाही, लोहता और लमही हैं. उन्होंने बताया कि इन स्वास्थ्य केंद्रों के संचालन की सभी मुकम्मल तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. प्रदेश में चल रही आचार संहिता के समाप्त होते ही इन स्वास्थ्य केन्द्रों का संचालन शुरू किया जाएगा.
ढाई लाख मरीजों को मिलेगा लाभ :नोडल अधिकारी व अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके मौर्य ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नगरीय इलाकों में चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर लगातार विस्तार किया जा रहा है. वर्तमान में नगरीय इलाकों में संचालित 24 पीएचसी जनपद की करीब 38 प्रतिशत नगरीय आबादी को कवर करते हैं. माना जाता है कि एक पीएचसी कम से कम 50 हजार की आबादी को कवर करता है. ऐसे में देखा जाए तो पांच नई शहरी पीएचसी लगभग ढाई लाख आबादी को कवर करेंगे. इसके साथ ही अब जनपद की 42 फीसदी आबादी को 29 नगरीय पीएचसी के माध्यम से कवर किया जा सकेगा. इससे क्षेत्रीय लोगों को उनके घर के नजदीक ही चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा.