उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी में कोरोना के 5 नए मरीजों की पुष्टि, आंकड़ा पहुंचा 101 - varanasi covid 19 cases

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में कोरोना वायरस के पांच नए मामले सामने आए हैं. यह सभी पांचों मरीज प्रवासी मजदूर हैं, जो मुंबई से आए हैं.

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस

By

Published : May 18, 2020, 9:15 PM IST

वाराणसी: जिले में सोमवार को एक ही दिन में 5 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर वाराणसी में 101 पहुंच गई है. बड़ी बात यह है कि 5 नए मामले जो सामने आए हैं, वह सभी मुंबई से लौटे प्रवासी श्रमिक हैं. एक साथ बड़ी संख्या में लौट रहे प्रवासी श्रमिकों के पॉजिटिव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. ऐसे में प्रशासन के सामने मुश्किल बढ़ती ही जा रही है.

वाराणसी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार को बीएचयू लैब से 168 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए. 163 परिणाम निगेटिव हैं, जबकि जनपद में 5 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. 5 मरीजों में दो भाई फूलपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इनमें से एक मुंबई में मजदूरी का कार्य करता था तो दूसरा ड्राइविंग का कार्य करता था. 13 मई को दोनों एक ट्रक में सवार होकर वाराणसी आए. इसके बाद यह ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचे, जहां लक्षण पाए जाने पर इनका सैंपल लिया गया.

वहीं तीसरा मरीज चौबेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह मुंबई में ड्राइविंग का कार्य करता था. 13 मई को वह भी एक ट्रक से वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया. वहीं बड़ागांव थाना क्षेत्र के रहने वाला मरीज मुंबई में मोबाइल रिपेयरिंग शॉप पर काम करता था. यह मरीज ट्रक के माध्यम से वाराणसी पहुंचा और उसी दिन ईएसआईसी में जांच कराने गया. यहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया.

वहीं पांचवा मरीज चौबेपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है, जो मुंबई में ड्राइविंग का काम करता था. वह जौनपुर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर वाराणसी आया और ईएसआईसी में जांच कराने पहुंचा, जहां लक्षण पाए जाने पर इसका सैंपल लिया गया. जिले में अब कुल 101 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गए हैं, जिसमें 65 स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं 32 मरीज अभी भी एक्टिव हैं. जहां से भी मरीज मिले हैं, उन सभी जगहों को हॉटस्पाट घोषित किया जाएगा.

ग्रीन जोन में बदले पांच हॉटस्पॉट क्षेत्र

जिले में पांच हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में शामिल हो चुके हैं. इनमें सुजाबाद, गोला, सिरगोवर्धन, जयप्रकाश नगर, शिवाजी नगर शामिल हैं. 15 हॉटस्पॉट पहले ही ग्रीन जोन में शामिल हो चुके हैं. इस तरह से अब वाराणसी में 20 हॉटस्पॉट ग्रीन जोन में आ चुके हैं. वहीं अभी एक्टिव हॉटस्पॉट की संख्या 21 हैं. सोमवार को 129 सैंपल कलेक्ट किए गए हैं. इसमें 50 सैंपल मोबाइल टीम ने, 44 सैंपल ईएसआईसी ने और 35 सैंपल बीएचयू की फ्लू ओपीडी में लिए गए हैं. अब तक जनपद में कुल 3810 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें 3309 का परिणाम आ चुका है, 501 का परिणाम आना अभी अवशेष है. प्राप्त परिणामों में 101 सैंपल के परिणाम पॉजिटिव और 3208 के निगेटिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details