उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जंगली सूअर के हमले में पांच लोग घायल - रामपुर गांव

वाराणसी जिले के रामपुर गांव में जंगली सूअर के हमले में पांच लोग घायल हो गए. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने जंगली सूअर को मार गिराया. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जंगली सूअर को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

wild pig attack in varanasi
जंगली सुअर के हमले में पांच लोग घायल.

By

Published : Jan 11, 2021, 5:51 AM IST

वाराणासी : सेवापुरी कपसेठी थाना अन्तर्गत रामपुर गांव में जंगली जानवर के हमले में 22 वर्षीय अनिल पटेल, सन्तोष पटेल, संतराम पटेल और अरविंद पटेल सहित पांच लोग घायल हो गए. घटना की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से जाल बिछा कर जंगली जानवर को पकड़ने का प्रयास किया. इसी दौरान ग्रामीण संतराम के ऊपर जंगली जानवर ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया.

ग्रामीणों के अथक प्रयास से आखिरकार जंगली जानवर को मार गिराया गया. वन विभाग की टीम ने मारे गए जंगली सूअर को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों ने बताया कि जंगली जानवर लगभग 20 दिनों से गांव के आस पास कभी-कभी दिख जाता था.

वन रेंजर नीरज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मारा गया जंगली जानवर जंगली सूअर था. उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details