वाराणसी:जिले में फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया गया. यह आयोजनमहात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में हुआ. इस कार्यक्रम में छात्राओं को शारीरिक योगाभ्यास तथा कसरत के द्वारा फिट रहने की सलाह दी गई.
वाराणसी में फिट इंडिया मूवमेंट की हुई शुरुआत - राष्ट्रीय सेवा योजना
यूपी के वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट का आयोजन किया गया. इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ केके सिंह ने छात्राओं को योगाभ्यास करने की सलाह दी.
छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ केके सिंह रहे. उन्होंने छात्राओं को फिट रहने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण की आवश्यकता के महत्व पर बल दिया. उन्होंने बताया कि आज के परिवेश में जहां इतनी व्यस्तता है, वहां स्वयं में फिट रहना कितना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि आज के व्यस्त तथा भागदौड़ से भरे जीवन में अगर हम दिन की शुरुआत शारीरिक योगाभ्यास से करते हैं तो हमारा संपूर्ण दिन अच्छा व स्वस्थ होता है. इससे हमारी कार्यक्षमता में भी विकास होता है.