वाराणसीः गंगा में प्रदूषण को कम करने के लिए सरकारी विभाग लगातार कार्य कर रहे हैं. वहीं रविवार को वाराणसी में सीआरपीएफ के जवानों ने गंगा प्रदूषण को कम करने की पहल की. अस्सी घाट पर सीआरपीएफ की 95 बटालियन के जवानों ने गंगा में मछलियों को छोड़ा और प्रदूषण कम करने की शपथ ली.
इको सिस्टम मजबूत करने के लिए गंगा में छोड़ी गईं मछलियां - CRPF की बटालियन 95
गंगा में प्रदूषण को कम करने के लिए रविवार को CRPF की बटालियन 95 के जवानों ने गंगा में छोटी मछलियां छोड़ीं. इस दौरान गंगा स्वच्छता को लेकर सीरआरपीएफ के जवानों ने शपथ ली.
उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग और सीआरपीएफ की 95 बटालियन ने मिलकर वाराणसी में रविवार को गंगा सफाई को लेकर लोगों को जागरूक किया. इस दौरान भारी संख्या में मौजूद लोगों ने सीआरपीएफ के साथ शपथ ली कि न वे गंगा को प्रदूषित करेंगे और न ही प्रदूषित होने देंगे. इसी बीच हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ हजारों की संख्या में छोटी मछलियां गंगा के जल में छोड़ी गईं. ऐसा इसलिए किया गया, जिससे गंगा का इको सिस्टम बना रहे.
सीआरपीएफ कमांडेंट सुरेश ने बताया कि देश में पीएम लगातार गंगा सफाई के लिए कार्य कर रहे हैं. पूरा देश इसमें सहयोग करता नजर आ रहा है. गंगा का इको सिस्टम बना रहना बहुत जरूरी है. इसी मकसद से गंगा में मछलियों को छोड़ा गया. क्योंकि जितना ही जल में प्रदूषण होता है, उसे मछलियां कम करती हैं.