वाराणसी:बनारस एक ऐसा शहर है, जिसको आप जितना जानेंगे आपके लिए उतना ही कम होगा. आज पूरे देश में आजादी की लड़ाई का जश्न मनाया जा रहा है. ऐसे में आजादी की लड़ाई में हम बनारस का योगदान कैसे भूल सकते हैं. बहुत कम लोगों को पता है कि 238 वर्ष पहले काशी नगरी ने आजादी की पहली लड़ाई लड़ी थी.
बनारस ने लड़ी थी आजादी की पहली लड़ाई 1781 में ईस्ट इंडिया कंपनी खुद को पूरे देश में विस्तारित कर रही थी. साम्राज्यवादी गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग की हठधर्मिता के चलते ऐसा माहौल बना कि काशीवासियों ने राजा चेत सिंह के नेतृत्व में विद्रोह कर दिया. वैसे तो इतिहास में 1857 में हुए प्रथम विद्रोह को आजादी की पहली लड़ाई मानी जाती है. मगर बहुतों को यह नहीं पता कि आजादी की पहली लड़ाई अंग्रेजों से काशी में हुई थी, जिसमें गवर्नर जनरल को यहां से भागना पड़ा था. काशी में मौजूद इसके निशान और दस्तावेज आज भी इस लड़ाई की कहानी बयां करते हैं.
शिलालेख बयां करती है लड़ाई की कहानी
चेत सिंह घाट पर स्थित महाराजा चेत सिंह किला पर बकायदा शिलापट्ट लगा हुआ है, जिसमें लड़ाई का पूरा विवरण दिया गया है. उसके साथ ही शिवाला घाट पर स्थित कब्रिस्तान के पास लगा शिलालेख उस समय हुई लड़ाई की गवाही देता है. शिलालेख पर अंकित है कि इस जगह पर ड्यूटी करते हुए तीन अंग्रेज अधिकारी लेफ्टिनेंट स्टाकर, लेफ्टिनेंट स्टाक और लेफिटनेंट जार्ज संग करीब 200 अंग्रेजी सैनिक मारे गए थे. आज भी कब्रिस्तान यहां मौजूद है और इस क्षेत्र को अब संरक्षित घोषित कर दिया गया है.
ईस्ट इंडिया कंपनी ने अधिक टैक्स की मांग की
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के प्रोफेसर राकेश पांडेय ने बताया कि उन दिनों ईस्ट इंडिया कंपनी भारत में अपना विस्तार कर रही थी. ऐसे में बनारस ईस्ट इंडिया कंपनी के अधीन था. ईस्ट इंडिया कंपनी महाराजा चेत सिंह से बहुत अधिक टैक्स की मांग कर रही थी, जो उस समय के हिसाब से बहुत ही अधिक था. टैक्स को वसूलने के लिए कोलकाता से गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग बनारस आए.
1781 में पड़ी स्वतंत्रता आंदोलन की नींव
उन्होंने कहा कि आजादी के लिए महाराजा चेत सिंह लड़ रहे थे, लेकिन अपने राजा को गुलाम बनता देख काशी की जनता को यह बर्दाश्त नहीं हुआ. काशीवासियों ने वारेन हेस्टिंग पर आक्रमण कर दिया और वारेन हेस्टिंग को यहां से भागना पड़ा. बाद में वह चुनार चले गए. उसके बाद कोलकाता से सेना मंगवा कर वारेन हेस्टिंग ने चेत किला पर कब्जा कर लिया, लेकिन हम यह कह सकते हैं कि अंग्रेजों का विद्रोह सबसे पहले काशी की जनता ने 1781 में किया और अंग्रेजी अधिकारी को भगाकर स्वतंत्रता आंदोलन की नींव रखी.