वाराणसी: बनारस को पूर्वी उत्तर प्रदेश का कृषि निर्यात का हब बनाने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है. एपीडा का कार्यालय स्थापित कर किसानों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों के अनुरूप फल सब्जियों के उत्पादन के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, ईरी व अन्य विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण व उन्नतशील बीजों की उपलब्धता, पैकेज हाउस की स्थापना, ट्रांसपोर्ट सब्सिडी आदि का कार्य किया जा रहा है.
मंडलीय सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने विभिन्न विभागों के साथ बैठक कर कृषि निर्यात को बढ़ावा देने पर विस्तार से चर्चा मंथन कर किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की. फल-सब्जी के ठीक से निर्यात के लिए एक पैक हाउस के निर्माण की कार्रवाई हो रही है. लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक छोटे पैक हाउस स्थापना की जा रही है. देश के किसी हवाई अड्डे पर यह पहला पैक हाउस होगा. इसके साथ ही कार्गो फैसिलिटी राजा तालाब को अपग्रेट किया जाएगा.