वाराणसी: सर्व शिक्षा की राजधानी कहे जाने वाली काशी हिंदू विश्वविद्यालय के आयुर्वेद विभाग में संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति के लिए चयनित अभियर्थियों का साक्षात्कार हुआ. यह साक्षात्कार विश्वविद्यालय के होलकर भवन में होना था, लेकिन बाद में किन्हीं वजहों से यह साक्षात्कार वीसी आवास में हुआ. दस अभियर्थियों ने इस साक्षात्कार में भाग लिया. इसमें संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति को लेकर विवादों में रहने वाले असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान भी शामिल रहे.
कैमरे से बचते नजर आए फिरोज खान
साक्षात्कार देने पहुंचे संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय में नियुक्ति असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज खान इस दौरान मीडिया से बचते नजर आए. वे कैमरे से बचते हुए वीसी आवास में पहुंचकर साक्षात्कार दिया. साक्षात्कार के बाद फिरोज खान कैमरे से बचते हुए कार में बैठकर निकल गए.