उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BHU के हॉस्टल में छात्र पर फायरिंग - छात्रावास में फायरिंग

यूपी के वाराणसी स्थित बीएचयू में गुरुवार शाम बिड़ला छात्रावास परिसर में कई राउंड फायरिंग हुई. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है.

छात्र पर फायरिंग.
छात्र पर फायरिंग.

By

Published : Feb 11, 2021, 9:29 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 11:02 PM IST

वाराणसी:काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर के अंदर बिड़ला 'स' छात्रावास के अंदर गुरुवार शाम फायरिंग हुई. छात्र मुकेश पांडेय पर फायरिंग की गई, लेकिन छात्र बाल-बाल बच गया. छात्रों का आरोप है कि चार बार गोली चलाई गई. बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम घटनास्थल पर पहुंच चुकी है.

हॉस्टल के अंदर फायरिंग.

2 वर्ष पहले छात्र की हुई थी हत्या
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के अंदर छात्रों का आपसी विवाद काफी पुराना है. आज से 2 वर्ष पूर्व 2 अप्रैल 2018 को गौरव सिंह नामक छात्र की बीएचयू कैंपस में छात्रावास के पास बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

बीएचयू सुरक्षा पर सवालिया निशान
काशी हिंदू विश्वविद्यालय की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़ा हो गया है. 2 साल पहले छात्र की हत्या हुई थी. उसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम नहीं किए हैं. सूत्रों की मानें तो पूछताछ के लिए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत लिया है.

जान बचाकर भागा छात्र
छात्र मुकेश पांडेय ने बताया कि कुछ कुख्यात अपराधी यहां हॉस्टल में रहते हैं. यह सब लोग दो-तीन बार हॉस्टल में पिस्टल लेकर आए हैं. गुरुवार शाम मुकेश को देखकर पिस्टल ताने अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी. किसी तरह जान बचाकर मुकेश भाग गया. हालांकि, इस गोलीबारी में मुकेश बाल-बाल बच गया, लेकिन उसके सिर पर चोट आई है.

बक्सर के आते हैं गैंगस्टर
छात्र ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमला करने वाले में सौरव श्याम, सूर्या वैभव, मयंक सिंह, राहुल राय, क्षितिज कुमार हैं. इन्हें हॉस्टल के ही कुछ छात्र शरण देते हैं. यह सब बबली गैंग के गैंगस्टर हैं, जो बक्सर से हैं. हमेशा फोर व्हीलर से पिस्टल और बंदूक लेकर आते हैं. लंका थाना प्रभारी महेश पांडेय ने बताया कि छात्र की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. छात्रावासों के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : Feb 11, 2021, 11:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details