उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पहड़िया मंडी में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक - वाराणसी न्यूज

वाराणसी की पहड़िया सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिससे सब्जी मंडी की दुकानों में रखा सामान जलकर खाक हो गया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है. फिलहाल एक घंटे की देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने आग पर काबू पा लिया है.

पहड़िया मंडी में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 29, 2019, 8:42 PM IST

वाराणसी: जिले की पहड़िया मंडी में भीषण आग लग गई. जिससे लाखों का समान जलकर खाक हो गया है. स्थानीय लोगों का कहना है आग लगने के बाद पुलिस आधे घंटे के बाद पहुंची जबकि बगल में ही पहड़िया चौकी है और एक घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची है. फिलहाल फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.

पहड़िया मंडी में लगी भीषण आग

सब्जी मंडी में लगभग कई सब्जी के विक्रेताओं की दुकान में आग लग जाने के कारण सब्जी समेत लाखों रुपए का नुकसान हो गया. लगभग एक घंटे की देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया. हालांकि उससे पहले स्थानीय लोग और सीआरपीएफ के जवान लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहें थे. जिसमें दुकानदारों के कागजात और अलमारी में रखें कैश और सब्जियां जलकर खाक हो चुकी थी और कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई.

वही अग्निशमन अधिकारी का कहना है कि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल पा रहा है. परंतु आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और यह भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि कितने का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details