उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

SBI मेन शाखा में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया काबू - fire in state bank of india

कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुख्य शाखा के फर्स्ट फ्लोर में लगी आग. शॉर्ट सर्किट की वजह से एसबीआई मेन ब्रांच के डीमेट, SB लाइव और एनआरआई सेक्शन में लगी आग. दमकल की 6 गाड़ियों ने मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू.

कचहरी स्थित एसबीआई मेन शाखा में लगी आग
कचहरी स्थित एसबीआई मेन शाखा में लगी आग

By

Published : Jan 17, 2022, 11:42 AM IST

वाराणसीः सोमवार की सुबह कचहरी स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की मुख्य शाखा के फर्स्ट फ्लोर में आग लग गई. सूचना पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस के साथ ही दमकल की 6 गाड़ियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग से कागज, फॉल सीलिंग और कंप्यूटर सहित कुछ अन्य सामान जल गए हैं.

यह भी पढ़ें- अधीनस्थ अदालतों की गाइडलाइंस जारी, 50 फीसद जज व स्टाफ से रोटेशन में काम लेने का निर्देश

वाराणसी के चीफ फायर ऑफिसर अनिमेष कुमार सिंह ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से SBI की मेन ब्रांच के डीमेट, SB लाइव और एनआरआई सेक्शन में आग लग गई थी. आग से कागज, फॉल सीलिंग और कंप्यूटर सहित कुछ अन्य सामान जल गए हैं. सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी. आग पर काबू पा लिया गया है. नुकसान का आंकलन बैंक के अफसर कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details