उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महुआ के पेड़ में लगी आग, फिर जानिए क्या हुआ - वाराणसी हिंदी खबरें

वाराणसी के कपसेठी क्षेत्र में एक महुआ के पेड़ में अचानक आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

पेड़ में लगी आग
पेड़ में लगी आग

By

Published : Mar 29, 2021, 3:57 PM IST

वाराणसी:जनपद के कपसेठी क्षेत्र के दौलतिया गांव में एक महुआ के पेड़ में अचानक आग लग गई. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया.

यह भी पढ़ें:गंगा में नहाने गए छात्र की डूबकर मौत

पेड़ से लपटें निकलते देख लोग हुए भयभीत

विकास खण्ड क्षेत्र के दौलतिया गांव के उत्तर की तरफ तालाब के पास एक महुआ के पेड़ में अचानक आग लग गई. इससे पेड़ जलने लगा. पेड़ से आग की लपटें निकलते देख गांव के लोग भयभीत हो गए. ग्रामीण जब सुबह खेत पर कृषि कार्य के लिए जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि पेड़ से आग की लपटें निकल रही हैं. इस घटना की सूचना तत्काल उन्होंने अन्य गांववासियों को दी. सूचना मिलते ही गांव के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए. स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी.

आग लगने का कारण पता नहीं

गांव के ही राजेन्द्र सिंह ने बताया कि पेड़ में अचानक आग लगने का कारण किसी को नहीं है. शायद पेड़ रात से ही जल रहा होगा. सुबह जब ग्रामीण खेत में काम करने के लिए निकले, तब पेड़ में आग लगने की लोगों को जानकारी हुई. वहीं, मौके पर उमाशंकर सिंह, गुड्डू सिंह, राजेन्द्र सिंह, संजय सिंह सहित गांव के कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details