उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

वाराणसी के पांच मंजिला इमारत में भीषण आग लगने से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की असली वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. दरअसल पहली मंजिल में रखे दफ्ती के गत्तों तक आग फैलने से आग ने भयानक रूप ले लिया और चारों तरफ धुआं फैलने लगा.

ETV BHARAT
दफ्ती के गत्तों में लगी आग

By

Published : Dec 6, 2019, 4:37 PM IST

वाराणसी:चौक थाना क्षेत्र की घनी आबादी वाले इलाके दाल मंडी में एक पांच मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे चारों तरफ हड़कंप मच गया. चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर रखे दफ्ती के गत्तों तक आग पहुंचने से आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते-देखते चारों तरफ धुआं फैल गया. आग की लपटों पर काबू पाने के लिए लोगों ने आसपास की इमारतों से पानी फेंकना शुरु किया. तब तक मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच चल रही है.

पांच मंजिला इमारत में लगी आग.

वाराणसी के दाल मंडी में लगी भीषण आग

पांच मंजिला इमारत के दो फ्लोर पर लगी भीषण आग.
दफ्ती के गत्तों में आग फैलने से चारों तरफ अफरा-तफरी.
आग की भयानक लपटों से लोगों में डर का माहौल.
लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की.
फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर मौजूद.

इसे भी पढ़ें- हैदराबाद में आरोपियों के एनकाउंटर के बाद वाराणसी में मना जश्न, फोड़े गए पटाखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details