वाराणसी:चौक थाना क्षेत्र की घनी आबादी वाले इलाके दाल मंडी में एक पांच मंजिला इमारत में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इससे चारों तरफ हड़कंप मच गया. चश्मदीदों ने बताया कि इमारत की पहली मंजिल पर रखे दफ्ती के गत्तों तक आग पहुंचने से आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते-देखते चारों तरफ धुआं फैल गया. आग की लपटों पर काबू पाने के लिए लोगों ने आसपास की इमारतों से पानी फेंकना शुरु किया. तब तक मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई और बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया गया. फिलहाल आग से कितना नुकसान हुआ है, इसकी जांच चल रही है.
वाराणसी के दाल मंडी में लगी भीषण आग