वाराणसी:जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र इलाके में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब वेल्डिंग की दुकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ. वेल्डिंग के लिए रखी हुई गैस में हुए ब्लास्ट से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
दुकान में मौजूद दुकानदार और पास में खेल रहे दो बच्चे इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए और दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. इस ब्लास्ट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.