उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: वेल्डिंग की दुकान पर जबरदस्त विस्फोट, तीन लोग घायल - वेल्डिंग की दुकान पर जबरदस्त विस्फोट

यूपी में वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र इलाके में देर रात वेल्डिंग की दुकान में रखी हुई गैस में जोरदार ब्लास्ट हुआ. दुकानदार व दुकान के पास खेल रहे दो बच्चे इस विस्फोट की चपेट में आ गए. घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

etv bharat
दुकान पर विस्फोट

By

Published : Feb 8, 2020, 8:20 PM IST

वाराणसी:जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र इलाके में देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब वेल्डिंग की दुकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ. वेल्डिंग के लिए रखी हुई गैस में हुए ब्लास्ट से पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

वेल्डिंग की दुकान पर विस्फोट.

दुकान में मौजूद दुकानदार और पास में खेल रहे दो बच्चे इस ब्लास्ट की चपेट में आ गए और दोनों बुरी तरह से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. इस ब्लास्ट की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

इसे भी पढ़ें -शाहजहांपुर: टैंकर में वेल्डिंग करते समय हुआ ब्लास्ट, तीन लोग झुलसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि वेल्डिंग मशीन के पास रखे ड्रम में गैस भर जाने की वजह से ब्लास्ट हुआ. लोगों का मानना है कि ऐसे दुकानदार अवैध रूप से सिलेंडर रखकर कार्य करते हैं और लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details