वाराणसी: हुकूलगंज इलाके में संचालित होने वाली एक नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. दमकल की कई गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान भी फैक्ट्री में काम चल रहा था, लेकिन कुछ का कहना है कि फैक्ट्री बंद होने की वजह से शार्ट सर्किट से आग लगी, जिसने भयानक रूप ले लिया. फिलहाल मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों और एनडीआरएफ की टीम ने आग पर काबू पाया.
वाराणसी में नमकीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर पाया गया काबू - वाराणसी में नमकीन फैक्ट्री में आग
उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित नमकीन की फैक्ट्री में भीषण आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया गया है. आग बुझाने में कई दमकल की गाड़ियां लगी थी.
वाराणसी में नमकीन फैक्ट्री में भीषण आग
कैंट थाना क्षेत्र के हुकूलगंज एरिया में रिहायशी कॉलोनी है. इसी कॉलोनी में लालमन यादव की नमकीन की फैक्ट्री संचालित होती है. इसी इलाके में नमकीन फैक्ट्री होना अपने आप में एक बड़ी बात है. फिलहाल आग के कारणों का पता लगाने में पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है. आग सेकंड फ्लोर पर लगी थी.
इसे भी पढ़ें:-भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई
Last Updated : Apr 25, 2020, 8:56 PM IST