वाराणसी:जनपद के चोलापुर विकासखंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवानंदपुर (नथईपुर) में सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से स्कूल के प्रधानाध्याक वीरेंद्र खरवार झुलस गए. घटना के बाद प्राधानाध्यापक को नजदीकी सीएचसी केंद्र चोलापुर में भर्ती कराया गया.
विद्यालय की रसोई में सिलेंडर में लगी आग, प्रधानाध्यापक झुलसे - विद्यालय में लगी आग
वाराणसी में मंगलवार को चोलापुर विकासखंड स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सिलेंडर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से स्कूल के प्रधानाध्याक वीरेंद्र खरवार झुलस गए.
चोलापुर सीएचसी के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज देने के बाद प्रधानाध्यापक वीरेंद्र खरवार को हायर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. स्कूल में आग लगने की घटना के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई. फिलहाल सिलेंडर में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. आशंका है कि रेगुलेटर में लीकेज की वजह से घटना हुई है. वहीं, सूत्रों की माने तो विद्यालय की रसोई में फायर सेफ्टी का कोई उपकरण उपलब्ध नहीं है.
इसे पढ़ें- माफिया अतीक अहमद के सहयोगी की अवैध बिल्डिंग पर चली एलडीए की जेसीबी