उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BOB के मुख्य प्रबंधक सहित तीन पर FIR - वाराणसी वेन्डर्स इण्डिया ने की शिकायत

यूपी के वाराणसी में बैंक ऑफ बड़ौदा के आलाधिकारियों पर पद का दुरुपयोग और जालसाजी के आरोप लगे हैं. पीड़ित ने इसकी शिकायत कैंट थाने में दर्ज कराई है. वहीं शिकायत के आधार पर पुलिस मामले में जांच कर रही है.

आदर्श थाना कैंट
आदर्श थाना कैंट

By

Published : Nov 17, 2020, 10:21 PM IST

वाराणसीःजनपद में बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) द्वारा धोखाधड़ी और जालसाजी करने का मामला सामने आया है. इस धोखाधड़ी में बैंक के आलाधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं. पीड़ित ने बैंक के इस कृत्य की शिकायत आदर्श थाना कैंट में दर्ज करायी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने 420 समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

बैंक अधिकारियों ने की जालसाजी
जानकारी देते हुए फुलवरिया निवासी वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार विनय शंकर राय ने बताया कि बैंक के अधिकारियों ने मिलकर उसके एकाउंट के साथ हेरा फेरी की है. पीड़ित ने कहा कि बैंक में उच्च पद पर बैठे अधिकारियों ने दिनांक 29/06/2020 को वेन्डर्स इण्डिया के खाता संख्या 28650400000272 से बैंकिंग नियमों की अनदेखी करते हुए 39 लाख रुपये और एफडीआर में हेराफेरी की है.

वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार ने की शिकायत
वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार ने बैंक के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अधिकारियों ने उपभोक्ता का विश्वास भंग करते हुए अपने पद का दुरुपयोग किया है. इस संबंध में वेन्डर्स इण्डिया ने कैंट थाने मे बैंक ऑफ बड़ौदा चांदपुर के मुख्य प्रबन्धक नरेन्द्र प्रसाद, संकटमोचन शाखा के प्रबन्धक विरेन्द्र पान, विधि अधिकारी प्रवीण उपाध्याय एवं रिकवरी एजेन्ट अश्वनी तिवारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.

छह जनवरी 2021 को देना होगा जवाब
वहीं वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार विनय शंकर राय ने इस मामले में एक मुकदमा माननीय न्यायालय उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग आजमगढ़ में भी दाखिल किया है. मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने साक्ष्य के आधार पर दो नवंबर को स्पष्ट स्थगन आदेश दिए थे. आदेश में कहा गया कि बैक को न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर 6 जनवरी 2021 को जवाब देने होगा.

जांच के बाद मुकदमा दर्ज
इसके अलावा विनय शंकर राय ने बताया कि न्यायालय के आदेश के बावजूद बैंक वेन्डर्स इण्डिया के साथ द्वेषपूर्ण प्रक्रिया अपनाया हुए है. जिसके आधार पर वेन्डर्स इण्डिया के साझेदार ने पांच नवंबर को को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी के यहां शिकायत पत्र दिया. जिस पर जांच कर मंगलवार को मुकदमा पंजीकृत किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details