उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खो गया तोता, FIR दर्ज, ढूंढने वाले को 5100 का इनाम - तोता गुम होने पर इनाम घोषणा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तोता मालिक ने तोते के खो जाने पर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. साथ ही गलियों और चौराहों पर गुमशुदा का पोस्टर चिपका कर तोते को ढूंढ रहे हैं. परिवार वालों का कहना है कि जो कोई तोते को ढूंढ कर लाएगा. उसे 5100 रुपये बतौर इनाम दिया जाएगा.

गुमशुदा तोता.

By

Published : Oct 23, 2019, 9:54 PM IST

Updated : Oct 23, 2019, 10:03 PM IST

वाराणसीःजानवरों और इंसानों में प्रेम के कई किस्से आपने सुने होंगे. मगर वाराणसी के जैतपुरा थाने में ऐसी रिपोर्ट दर्ज की गई है, जिसे आप सुनकर हैरत में पड़ जाएंगे. जी हां वाराणसी में एक परिवार ने तोते के गायब होने के बाद थाने में गुमशुदगी की FIR दर्ज कराई है. वहीं परिवार के लोग हर गली-हर चौराहे पर पोस्टर लगाकर उसे खोज रहे हैं. पोस्टर पर तोता खोज के देने वाले को 5100 रुपये इनाम देने की बात भी लिखी है.

गुमशुदा तोते के लिए इनाम की घोषणा.

शुक्रवार को डेढ़ साल का तोता घर से कहीं उड़कर चला गया. फिर क्या था तभी से पांच सदस्यों का यह परिवार अपने तोते के गम में गमगीन हो गया है. यहां तक कि खाना-पीना भी गले से नहीं उतर रहा है. तोते को खोजने के लिए पुलिस से भी मदद मांगी है. इतना ही नहीं परिवार के बच्चों ने सोशल मीडिया पर मिठ्ठू की फोटो डालकर, उसको तलाशने में लगे हुए हैं.

पढ़ें-वाराणसी: पीएम मोदी की इलेक्ट्रॉनिक चाक अब दे रही कुम्हारों को शॉक

Last Updated : Oct 23, 2019, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details