उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसीः कैंट थाने में क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर के खिलाफ दर्ज हुई FIR - मथुरा की महिला का आरोप

वाराणसी जिले के कैंट थाने में क्राइम ब्रांच के एक इंस्पेक्टर के खिलाफ संगीन धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई है. यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हुई है. इन पर एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी सहित कई संगीन आरोप लगाया है.

etv bharat
एफआईआर

By

Published : Oct 3, 2020, 3:26 AM IST

वाराणसीः कैंट थाने में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ एसएसपी के आदेश पर FIR पंजीकृत की गई है. इनपर एक महिला ने सामूहिक दुष्कर्म, हत्या और शव गायब कराने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इसके संबंध में महिला ने एसएसपी से मिलने के बाद थाने में तहरीर दी है.

बताया जा रहा है कि पीड़िता मथुरा जिले की रहने वाली है और वह मथुरा से आकर वाराणसी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले को सुनकर तुरंत इस पर कार्रवाई करने का आदेश दिया.

एसएसपी ने आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया कि जल्द से जल्द कैंट थाने में क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के ऊपर मुकदमा पंजीकृत हो. जिसके बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर इंस्पेक्टर अमित कुमार के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा बताया जा रहा है कि पीड़िता ने पहले भी महिला थाने में बीती जनवरी महीने में ही दुष्कर्म सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया था.

वहीं इस पूरे मामले में अधिकारियों का कहना है कि स्थिति स्पष्ट नहीं है, जो भी आगे जानकारी आएगी वह मीडिया तक पहुंचाई जाएगी. फिलहाल यह मामला तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिस तरीके से क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर के ऊपर कार्रवाई करने का दिशा निर्देश दिया है यह बेहद ही सराहनीय माना जा रहा है. फिलहाल कोई भी क्षेत्राधिकारी इस पूरे मामले को बताने से इंकार कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details