वाराणसी : देश में तीन तलाक जैसे कुरीति के खिलाफ कानून बनाने के बाद भी ऐसे मामलों में कमी नही आ रही है. ताजा मामले वाराणसी के चौकाघाट क्षेत्र के काजीशाहदुल्लाहपुर का है. यहां पीड़िता शबनम को उसके पति अब्दुल कुद्दुस ने मंगलवार की शाम बुरी तरह से मारा और फिर तीन तलाक दे दिया. लोगों के बीच बचाव के बाद किसी प्रकार से शबनम ने अपनी जान बचायी.
जान से मारने की नीयत से की पिटाई
पीड़िता शबनम बीबी ने बताया कि पति अब्दुल कुद्दुस ने उन्हें डंडे और कुकर के ढक्कन से बुरी तरह से मारा. उन्होंने बताया कि मारपीट के दौरान गला दबाकर जान से मारने का भी प्रयास किया गया. मगर घर वालों के हस्तक्षेप के बाद उसकी जान बच पायी.
पीड़िता के घरवालों को नहीं बतायी तीन तलाक की बात
इस सम्बन्ध में पीड़ित के भाई इनामुल हक ने बताया कि उनकी बहन को तलाक देने की जानकारी भी नहीं दी गयी. किसी तरह से पता लगने के बाद जब वो अपनी बहन के पास पहुंचे तो अब्दुल कुद्दुस ने उनके साथ भी विवाद किया.
पार्षद ने घटना को बताया शर्मनाक
काजीशहदुल्लाहपुर के पार्षद रहमान अली ने घटना को शर्मनाक बताया और जनप्रतिनिधि होने के नाते परिवार वालों का साथ देते हुए देर रात पुलिस में प्राथमिक दर्ज करायी. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर केंद्र सरकार तीन तलाक जैसी कुरीति के खिलाफ कानून बना रही है, वहीं दूसरी ओर इस तरह की घटना का होना चिंतनीय है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि इस कुरीति को जड़ खत्म करने की आवश्यकता है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
वहीं इस घटना के बारे में जैतपुरा पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.