वाराणसी:सुंदरपुर के रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता विप्रो सिंह ने लंका थाने में मामले की तहरीर दी है. विप्रो सिंह ने आरोप लगाया कि रविंद्र जैन ने पीएम मोदी को लेकर कुछ अन्य आपत्तिजनक कार्टून भी पोस्ट किये हैं.
पीएम पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर हुआ मुकदमा दर्ज - वाराणसी न्यूज
जनपद में एक व्यक्ति को पीएम मोदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करना भारी पड़ गया. भाजपा कार्यकर्ता विप्रो सिंह ने आरोप लगाया है कि एक टीवी चैनल के कर्मचारी रविंद्र जैन ने अपने फेसबुक वॉल पर फोटोशॉप के जरिए प्रधानमंत्री की आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
बीजेपी नेता विप्लव सिंह
विप्रो सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही मैंने वाराणसी के लंका थाने में मुकदमा दर्ज कराया. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को हम किसी भी हाल में नहीं छोड़ेगे जो देश की राष्ट्रीयता से खिलवाड़ कर रहे हैं.