वाराणसी: तीन दिवसीय काशी प्रवास पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को काशी दर्शन किया. इसके अलावा उन्होंने न सिर्फ तमिल मंदिरों का भ्रमण किया, बल्कि विश्वनाथ धाम पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद भी लिया.
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2 से 4 दिसम्बर तक अपने वाराणसी दौरे पर हैं. शुक्रवार देर रात वाराणसी के बरेका गेस्ट हाउस पहुंचीं. वहां रात्रि विश्राम करने के बाद शनिवार सुबह 8 बजे से उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की. उन्होंने तमिल मंदिरों का दर्शन कर बाबा विश्वनाथ का भी आशीर्वाद लिया. साथ ही धाम के विकास कार्यों का अवलोकन भी किया.
वित्त मंत्री का शनिवार को सबसे पहले काफिला शहर में तमिल प्रभाव के प्रमुख मंदिरों की ओर गया. इसमें उन्होंने विशालाक्षी मंदिर, कुमार स्वामी मठ, चक्र लिंगेश्वर मठ और शिव मादाम मंदिर का भ्रमण किया. इसके पश्चात वह हनुमान घाट गईं. वहां के लोगों से मुलाकात की. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बोट से काशी के घाटों का दीदार किया. काशी दर्शन के बाद उन्होंने 200 वर्षों की पुरानी परम्परा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वो नगरकोट्टई क्षत्रम के सदस्यों के साथ गलियों का भ्रमण कर बाबा के दरबार पहुंचीं. वहां उन्होंने विधि-विधान से पूजन-अर्चन किया.
यह भी पढ़ें:आजम खान बोले, योगीजी मेरे पूरे परिवार को विधानसभा के सामने गोली मरवा दें