उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वित्तमंत्री ने GST रेट कम होने से मासिक खर्च कम होने का किया दावा, सुनिये क्या बोले लोग - बजट पेश कर रहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान कहा कि जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार की आय में 4% की मासिक कमी आई है. वित्त मंत्री के इस दावे के बाद लोगों ने इस पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी.

etv bharat
वित्तमंत्री का GST रेट कम होने पर मासिक खर्च कम होने का दावा.

By

Published : Feb 1, 2020, 1:45 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 2:07 PM IST

वाराणसी:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान कई ऐलान किए गए हैं. इन सब के बीच आम आदमी से जुड़ा एक बड़ा ऐलान उनकी तरफ से किया गया है. जिसमें उन्होंने कम जीएसटी दरों के कारण औसत परिवार की आय में 4% की मासिक कमी आने की बात कही है. जिसके बाद ईटीवी भारत ने कुछ गृहिणियों और आम लोगों से बातचीत कर वास्तव में इस दावे की सच्चाई जानने की कोशिश की.

जानकारी देते संवाददाता.

वित्त मंत्री के ऐलान के बाद ईटीवी भारत ने जानी लोगों की राय
वित्त मंत्री की तरफ से किए गए ऐलान के बाद जब ईटीवी भारत ने महिलाओं से बात की तो उनका साफ तौर पर कहना था कि यह सब दावे हैं. सरकार की तरफ से कही गई बातें आम आदमी तक नहीं पहुंचती हैं. महिलाओं का कहना है कि घर का बजट दिनों दिन बिगड़ता जा रहा है. महिलाओं ने बताया कि मासिक खर्च में कमी की बात तो छोड़ दीजिए, आय में वृद्धि न होने की वजह से घर चलाना तक मुश्किल हो गया है. साथ ही महिलाओं ने कहा कि जीएसटी में कमी आने से मासिक खर्च कम होने का दावा पूरी तरह से गलत है.

जब इस बारे में कुछ पुरुषों से बात की गई तो उनका कहना था जीएसटी में कमी आने की वजह से मासिक खर्च निश्चित तौर पर कम तो हुआ है क्योंकि एक तरफ जहां व्यापारियों से बड़ी राहत मिली है, वहीं आम आदमी भी जो महंगे सामान खरीद रहा था, उसे अब कम रुपए देकर चीजों को खरीदना पड़ रहा है.

Last Updated : Feb 1, 2020, 2:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details