वाराणसी: कोरोना काल में तमाम शिक्षण संस्थान, विश्वविद्यालय बंद हैं. इससे छात्रों की शिक्षा-दीक्षा और परीक्षाएं भी प्रभावित हुई हैं. इस बीच काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने परीक्षाएं कराने का तरीका निकाला है. अब बीएचयू में अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं जुलाई के पहले सप्ताह में शुरू कराने की कार्य योजना तैयार की गई है. ये परीक्षा ओबीई (ओपन बुक एग्जामिनेशन) के तर्ज पर ऑनलाइन करायी जाएगी. छात्र घर बैठे बीएचयू के पूर्व निर्धारित नियमों के तहत अपनी परीक्षाएं दे सकते हैं.
ओपन बुक एग्जामिनेशन
काशी हिंदू विश्वविद्यालय अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं (जिनका लास्ट सेमेस्टर है) कि सेमेस्टर परीक्षाएं कराने जा रहा है. कोरोना काल के चलते ये परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होगी. बीएचयू के पूर्व निर्धारित नियम के अनुसार छात्र-छात्राएं अपने घरों में ही रहकर ऑनलाइन परीक्षा में सम्मिलित होंगे. वहीं प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को अगली कक्षा के लिए प्रमोट किया जाएगा.
ऐसे होती है ओबीई तर्ज पर परीक्षा
ओबीई तर्ज पर परीक्षा के तहत छात्रों को अपने घर के कंप्यूटर या मोबाइल से प्रश्नपत्र डाउनलोड कर एक सादे पेपर पर अपने उत्तर लिखकर भेजने होते हैं. इसके लिए चार घंटे का समय भी छात्रों को दिया जाता है. छात्र उत्तर पुस्तिका को पोर्टल पर अपलोड करके या विभाग के मेल पर भेज सकते हैं.