वाराणसी: कोविड-19 की वजह से लंबे वक्त से यूनिवर्सिटीज की परीक्षाओं को रोक दिया गया था. वहीं बुधवार से वाराणसी में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष की परीक्षाओं की शुरुआत सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के मानकों का खास ख्याल रखते हुए किया गया. बीएड प्रवेश परीक्षा की तर्ज पर एक कमरे में 24 छात्रों को बैठाया गया और पहली पाली की परीक्षा संपन्न हो गयी.
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में आयोजित परीक्षा में पहली पाली में 2 कक्षाओं में अलग-अलग परीक्षाएं संपन्न कराई गईं. परीक्षा केंद्रों में कोई बदलाव नहीं किया गया और पुराने प्रवेश पत्र पर ही छात्रों को परीक्षा देने की अनुमति दी गई. छात्रों को मास्क और सैनिटाइजर लेकर आना अनिवार्य किया गया था. साथ ही क्लास रूम में परीक्षा शुरू होने से पहले पूरी कक्षा को सैनिटाइज किया गया. महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में ग्रेजुएशन की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं 2 से 25 सितंबर तक चलेंगी.