उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

काशी की टूरिज्म इंडस्ट्री बढ़ावा देने के लिए बनी फिल्म टूरिज्म कमेटी - uttar pradesh news

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से फिल्म टूरिज्म कमेटी का गठन किया गया. टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गठित फिल्म टूरिज्म समिति के संयोजक अमित द्विवेदी बनाए गए.

वाराणसी.
वाराणसी.

By

Published : Oct 12, 2020, 7:07 PM IST

वाराणसी: धार्मिक नगरी काशी में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से फिल्म टूरिज्म कमेटी का गठन किया गया. इसके तहत कमेटी जल्द ही एक डिजिटल डायरेक्टरी बनाएगी. इसमें कलाकार, संगीतज्ञ,फोटोग्राफर, होटल अन्य से संबंधित लोगों की जानकारी शामिल की जाएगी.

काशी में बने फिल्म सिटी
धार्मिक नगरी काशी में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में फिल्म पर्यटन के लिए वाराणसी के पर्यटन उद्योग को संरक्षित करने पर चर्चा हुई. इस दौरान सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन की फिल्म टूरिज्म कमेटी का गठन किया जाए. एसोसिएशन इसमें अपना योगदान देगा साथ ही साथ फिल्म टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सामंजस्य बनाएगा. इसके तहत जल्द ही कमेटी द्वारा एक डिजिटल डायरेक्टरी भी बनाई जाएगी. इसके अंतर्गत ऐसे संबंधित लोगों की जानकारी होगी जिसकी आवश्यकता शूटिंग के दौरान पड़ती है. इसमें काशी के सभी कलाकार, संगीतकार, फोटोग्राफर, निर्माता, निर्देशक, ट्रेवल्स सहित अन्य लोगों की जानकारी शामिल होगी.

इस बाबत टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि वाराणसी में सांस्कृतिक पर्यटन की अपार संभावना है. फिल्म पर्यटन सबसे महत्वपूर्ण भूमिका काशी में निभा सकता है. देश में फिल्म उद्योग तेजी से बढ़ा है और प्रदेश सरकार ने भी नोएडा में फिल्म सिटी के निर्माण की योजना बनाई है. ऐसे में वाराणसी और चंदौली में भोजपुरी फिल्म सिटी बनने से यूपी में फ़िल्म शूटिंग उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. जिसका सीधा लाभ पर्यटन उद्योग को होगा.

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा गठित फिल्म टूरिज्म समिति के संयोजक अमित द्विवेदी बनाए गए. अमित द्विवेदी संगीत विशेषज्ञ और भातखंडे काशी संगीत विद्यापीठ वाराणसी के निर्देशक हैं. वहीं फिल्म टूरिज्म कमेटी में अन्य सदस्यों के रूप में फोटोग्राफी विशेषज्ञ ज्योति शर्मा, पर्यटन उद्योग से जुड़े सुनील शर्मा, अभिषेक पाठक, अमित शुक्ला, रंगमंच कलाकार हर्ष मिश्रा, होटल उद्योग में कार्यरत अनूप प्रसाद और राहुल सिंह को भी शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details