उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी पहुंचे फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर, गंगा आरती में हुए शामिल - मशहूर निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर

फिल्म जगत के मशहूर निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर वाराणसी पहुंचे, जहां वह काशी विश्वनाथ के दर्शन करने के बाद गंगा आरती में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि वह अपनी अगली फिल्म की शुरुआत के पहले बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां आए हैं.

गंगा आरती में शामिल हुए फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर
गंगा आरती में शामिल हुए फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर

By

Published : Mar 21, 2021, 6:41 AM IST

वाराणसी: राजेन्द्र प्रसाद घाट पर होने वाली दैनिक गंगा आरती में हिंदी फिल्म जगत के मशहूर निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर ने शिरकत की. अपनी नई फिल्म की शुरुआत से पहले मधुर भंडारकर काशी में बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से आशीर्वाद प्राप्त करने पहुंचे. गंगा आरती में शामिल मधुर भंडारकर आरती देखकर भाव विभोर हो गए. बातचीत के दौरान मधुर भंडारकर ने वाराणसी का जमकर बखान किया. गंगा सेवा निधि की ओर से मधुर भंडारकर को रुद्राक्ष की माला के साथ अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.

गंगा आरती में हुए शामिल हुए मधुर भंडारकर
बदलाव का किया बखान
फिल्म निर्माता निर्देशक मधुर भंडारकर ने बनारस में आए बदलाव के विषय मे कहा कि वह हमेशा काशी आते रहते हैं. यहां लगातार बदलाव हो रहा है. उन्होंने कहा कि वह पिछली बार कोरोना के कारण बनारस नहीं आ पाए,लेकिन उनकी तमन्ना है कि वह हर साल बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए आना चाहते हैं. साथ ही बताया कि अपनी अगली फिल्म की शुरुआत के पहले वह आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए यहां आए हैं और बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन के बाद फ़िल्म की शुरुआत करेंगे.
वैदिक विधि से किया गंगा पूजन
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र ने बताया कि निर्माता मधुर भंडारकर ने वैदिक विधि से गंगा पूजन किया. घाट के चबूतरे पर बैठकर गंगा आरती का आनंद लिया. सुशांत मिश्रा ने बताया कि वह फिर गंगा आरती में शामिल होने वापस आयेंगे. गंगा आरती के दौरान मधुर भंडारकर उनके साथ काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत श्रीकांत महाराज साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details