उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दीपिका पादुकोण पर बोले हेमंत पांडे, देश सबसे पहले होना चाहिए - वाराणसी खबर

यूपी की वाराणसी में बहुचर्चित एक्टर हेमंत पांडे अपनी फिल्म अमर कहानी रविदास जी के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस दौरान दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले है उसके बाद कुछ और.

etv bharat
दीपिका पादुकोण को लेकर हेमंत पांडे ने दिया बयान.

By

Published : Jan 11, 2020, 3:15 PM IST

वाराणसी:कृष जैसी फिल्म में अपनी भूमिका से लोगों का मन मोह लेने वाले हेमंत पांडे ने वाराणसी पहुंचे. पत्रकार वार्ता में उन्होंने दीपिका पादुकोण के जेएनयू पहुंचने और उसके बाद के विवाद पर कहा कि देश सबसे पहले होना चाहिए उसके बाद कुछ और.

दीपिका पादुकोण को लेकर हेमंत पांडे ने दिया बयान.

हेमंत पांडे पहुंचे काशी
हेमंत पांडे अपनी फिल्म अमर कहानी रविदास जी की के प्रमोशन के लिए शनिवार को वाराणसी में एक निजी होटल पर थे. हेमंत पांडे का कहना था कि यह हमारी व्यक्तिगत बात हो सकती है कि हम कहां आएं और कहा जाएं, मगर हर बात को ध्यान में रखते हुए देश सबसे पहले होना चाहिए और कुछ भी नहीं.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: मकर संक्रांति से शुरू हो जाएगा काशी विश्वनाथ धाम का निर्माण कार्य

सबसे पहले देश होना चाहिए
वहीं, पुरानी यादों को ताजा करते हुए हेमंत पांडे ने कहा कि हम जब छोटे थे, तो उस समय जब 15 अगस्त या 26 जनवरी मनाया जाता था. रात भर हम लोगों को नींद नहीं आया करती थी. हम किसी तरह से रात बिताकर सुबह उठकर तैयार होने के लिए लग जाया करते थे. वहीं सुबह प्रभातफेरी में शामिल होकर हम एक अलग जुनून और जज्बे का परिचय दिया करते थे, जो अब देखने के लिए नहीं मिलता. यह जरूर दीपिका का अपना निर्णय होगा जेएनयू जाना मगर हमारी यही सोच है कि सबसे पहले देश होना चाहिए और देश का जज्बा होना चाहिए उसके बाद कुछ और.

ABOUT THE AUTHOR

...view details