उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन पहुंचे बनारस, बाबा विश्वनाथ मंदिर में किया विशेष पूजन - Bhola film shooting in Banaras

फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन वाराणसी पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना की.

etv bharat
फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन पहुंचे बनारस

By

Published : Dec 7, 2022, 7:06 PM IST

वाराणसी:धर्मनगरी काशी इन दिनों बड़े-बड़े स्टार्स की पसंदीदा जगह बनती जा रही है. लगातार यहां पर एक के बाद एक बड़े फिल्मी सितारे और राजनितिक हस्तियां आ रही हैं. इसी के साथ यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हो रही है. बनारस में इन दिनों अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले फिल्म भोला बन रही है, जिसकी शूटिंग चल रही है.

वाराणसी पहुंचे अभिषेक बच्चन
बाबा विश्वनाथ मंदिर पहुंचे फिल्म अभिनेता अभिषेक बच्चन

बुधबार सुबह ही वाराणसी की सड़कों पर अजय देवगन ने फिल्म भोला की शूटिंग की है. वहीं, दोपहर में फिल्म एक्टर अभिषेक बच्चन भी वाराणसी( Actor Abhishek Bachchan reached Banaras ) पहुंच गए हैं.

बाबा विश्ननाथ धाम में अभिनेता अभिषेक बच्चन
पुलिस सुरक्षा में बाबा विश्ननाथ धाम जाते अभिषेक बच्चन
बाबा विश्वनाथ मंदिर में पहुंचे अभिनेता अभिषेक बच्चन

बताया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन भी फिल्म भोला का हिस्सा है. इसी के चलते अभिषेक वाराणसी पहुंचे हैं. अभिषेक बुधवार दोपहर में बाबतपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे. इसके बाद वाराणसी सितारा होटल में पहुंच कर कुछ देर विश्राम किया.

बाबा विश्ननाथ धाम में अभिनेता अभिषेक बच्चन
गंगा द्वार से बाहर आते अभिषेक बच्चन
बाबा विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजा करते अभिषेक बच्चन

इसके बाद अभिषेक सीधे श्रीकाशी विश्वनाथ धाम पहुंचे. गंगाद्वार के रास्ते अभिषेक बच्चन ने विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश किया और यहां विधि विधान से पूजन किया. यहां पर अभिनेता का स्वागत उनके फैंस द्वारा रुद्राक्ष की माला पहनाकर किया गया.

बाबा विश्ननाथ धाम में अभिनेता अभिषेक बच्चन
पुलिस सुरक्षा में मंदिर परिसर से बाहर आते अभिनेता अभिषेक बच्चन
बनारस में अभिषेक बच्चन

यह भी पढ़ें:बनारस की सड़कों पर फिल्म भोला की शूटिंग कर रहे अजय देवगन, ओपन जीप में दिखे

ABOUT THE AUTHOR

...view details