वाराणसी:ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. दरअसल बीते दिनों ईटीवी भारत ने 200 दिन पहले बनकर तैयार हुए कैंट चौकाघाट लहरतारा फ्लाईओवर की बदहाली की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. इस खबर के प्रकाशित होने के बाद एक तरफ जहां फ्लाइओवर पर मौजूद तमाम गड्ढों को अब भरवाने का काम शुरू कर दिया गया है. वहीं सेतु निगम ने इसके लिए जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यदाई संस्था के दो ठेकेदारों की फर्मों को नोटिस भी दे दिया है.
ये हैं महत्वपूर्ण बिंदु-
- वाराणसी में चौकाघाट-कैंट-लहरतारा फ्लाईओवर की बदहाली की खबर ईटीवी भारत ने प्रकाशित की थी.
- खबर प्रकाशित होने के बाद फ्लाईओवर पर मौजूद गड्ढों को भरने के काम शुरू हो गया है.
- सेतु निगम ने इस मामले में कार्यदाई संस्था के दो ठेकेदारों की फर्मों को नोटिस दिया है.
इस पूरे मामले में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी नितिन रमेश गोकर्ण की तरफ से हस्तक्षेप के बाद सेतु निगम ने सड़क बनाने वाले दो ठेकेदारों संजय और गौरव के फर्म को नोटिस जारी किया है. इसके साथ ही तत्काल सड़कों को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है. सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक का कहना है कि, ठेकेदारों के फर्मों को नोटिस जारी करने के साथ ही ने ब्लैक लिस्ट भी करने की तैयारी की जा रही है.