उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर में 50 वर्षीय श्रद्धालु के साथ मारपीट, वीडियो वायरल - बांके बिहारी मंदिर में 50 वर्षीय श्रद्धालु के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में स्थित बांके बिहारी मंदिर में 50 वर्षीय श्रद्धालु के साथ मारपीट करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सुरक्षा गार्ड श्रद्धालु को पीटते नजर आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी इस दौरान मूकदर्शक बनी रही.

fight with devotee in banke bihari temple
बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का वीडियो वायरल.

By

Published : Jan 3, 2021, 4:21 PM IST

मथुरा :बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने को लेकर सुरक्षा गार्डो ने श्रद्धालु के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

वायरल वीडियो.

नए साल पर मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में नए साल पर ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर में भीड़ को देखकर सुरक्षा गार्डों के हाथ-पैर फूल गए और भीड़ को कड़ी मशक्कत के बाद नियंत्रण किया गया. मंदिर प्रशासन ने एक जनवरी को 10 हजार श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया था, लेकिन 25 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन किए.

पुलिस बनी रही मूकदर्शक
वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु ठाकुर जी के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों की दबंगई का शिकार हो जाते हैं. आए दिन सुरक्षा गार्ड श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है. पुलिस भी सुरक्षा गार्डों के खिलाफ कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आती.

धक्के मारकर श्रद्धालु को निकाला बाहर
1 जनवरी को दिल्ली से आए श्रद्धालु बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे, तभी मंदिर परिसर में तैनात सुरक्षा गार्डों ने 50 वर्षीय बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी. मंदिर परिसर में खींचतान होने लगी तो स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन सुरक्षा गार्डो ने बुजुर्ग व्यक्ति को धक्के मार कर मंदिर परिसर के बाहर निकाल दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details