वाराणसीःकाशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो हॉस्टल के बीच ईंट पत्थर चलने का वीडियो वायरल हुआ है. मुना देवी छात्रावास और नरेंद्र देव छात्रावास के छात्र किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. बात बढ़ते देख दोनों में मारपीट होने लगी. इसके बाद जमकर पत्थर चलें.
दो हॉस्टल के बीच चला ईंट पत्थर, वीडियो वायरल - छात्रों के बीच लड़ाई
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के दो हॉस्टल के बीच ईंट पत्थर चलने का वीडियो वायरल हुआ है. मुना देवी छात्रावास और नरेंद्र देव छात्रावास के छात्र किसी बात को लेकर आपस में उलझ गए. बात बढ़ते देख दोनों हॉस्टलों में मारपीट होने लगी. इसके बाद जमकर पत्थर चलें.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बीएचयू प्रॉक्टोरियल बोर्ड के लोगों ने छात्रों को समझाकर अलग-अलग हॉस्टलों में भेज दिया. साथ ही दोनों हॉस्टलों के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया. दोनों छात्रावास में रहने वाले छात्रों के बीच बुधवार से ही विवाद चल रहा है. बुधवार को अधिकारियों के समझाने के बाद छात्र माने, लेकिन गुरुवार को फिर आमने-सामने हो गए.
घटना की सूचना के बाद से दोनों ही हॉस्टल में अधिकारियों ने जाकर जायजा लिया. छात्रों को समझाया गया. पूरे मामले पर विश्वविद्यालय कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. वहीं लंका थाने पर किसी भी प्रकार की छात्रों के बीच मारपीट की तहरीर नहीं पड़ी है.