उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: बीएचयू में छात्र के दो गुटों में मारपीट, फोर्स तैनात - दो छात्रों के गुट आपस में भिड़ गए

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर माहौल गर्म है. बुधवार शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. घटना के बारे में जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एहतियातन हॉस्टल के आसपास फोर्स लगा दी गई है.

बीएचयू में छात्र गुटों में मारपीट

By

Published : Sep 11, 2019, 6:42 PM IST

वाराणसी:जनपद के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में एक बार फिर माहौल गर्म है. बुधवार शाम छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए . विवाद इतना बढ़ गया कि एक छात्र ने दूसरे छात्र पर फल की दुकान पर रखे चाकू से वार कर दिया. लेकिन गनीमत रही कि छात्र को चाकू नहीं लगा. उसे थोड़ी चोट जरूर आई है. घायल छात्र सौरव विश्वविद्यालय के बिडला 'अ' छात्रावास का रहने वाला है.

बीएचयू में छात्र गुटों में मारपीट
जानिए क्या है पूरा मामला
  • छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई.
  • घटना के बारे में जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड मौके पर पहुंच गया.
  • साथ ही विभिन्न थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गई.
  • छात्रों के मारपीट की सूचना पर चीफ प्रॉक्टर सहित पुलिस के आला अधिकारीयों नें छात्रावासों का निरीक्षण किया.
  • एहतियातन छात्रावास के आसपास फोर्स लगा दी गई है.
  • बीएचयू का माहौल अभी भी गर्म है जिसके एहतियातन पुलिस कई जगह गश्त भी कर रही है.
  • पुलिस आरोपी छात्रों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details