वाराणसी: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और वाराणसी यानी बाबा विश्वनाथ की नगरी में भक्तों की जबरदस्त भीड़ है. सावन के दूसरे सोमवार से पहले ही बनारस में भक्तों का जनसैलाब उमड़ गया है और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतार लगी हुई है. इन सबके बीच वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में कुछ देर के दर्शन खुलने के बाद यहां सेवादारों और दर्शनार्थियों के बीच मारपीट हो गई, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि लाल शर्ट पहना एक व्यक्ति सेवादारों के साथ हाथापाई करते दिखाई दे रहा है.
दरअसल, शाम को सप्त ऋषि की आरती से पहले कुछ देर के लिए भक्तों को बाबा विश्वनाथ के गर्भ गृह में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. इस दौरान भीड़ बहुत ज्यादा होने की वजह से अंदर काफी गहमागहमी की स्थिति बनती है. इन सबके बीच शनिवार की शाम सप्त ऋषि आरती के पहले दर्शन पूजन के दौरान एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं और मौजूद सेवादारों के बीच हाथापाई हो रही है. पहले यह चीजें स्पष्ट नहीं थी कि मारपीट कैसे शुरू हुई. हालांकि इस बारे में मंदिर प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में शनिवार की शाम सप्तर्षि आरती का समय हो रहा था. गर्भगृह को बंद कराया जा रहा था. इसी दौरान दर्शनार्थियों का सेवादारों से विवाद हो गया, जिसमें नौबत हाथापाई तक पहुंच गई.