उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

विजयादशमी महापर्व: काशी में जलेगा आज 60 फीट का रावण - दशहरा 2019

उत्तर प्रदेश के वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में आज दशहरा के मौके पर शहर का सबसे ऊंचा रावण बनाया गया है. इसकी ऊंचाई 60 फीट है. यहां पर तीन पीढ़ियों से एक मुस्लिम परिवार दशहरे के अवसर पर रावण के पुतले बनाता आ रहा है.

जलाया जाएगा 60 फीट का रावण

By

Published : Oct 8, 2019, 1:41 PM IST

वाराणसी:धर्म और मोक्ष की नगरी काशी में विजयादशमी का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. वहीं इस बार दशहरे में सबसे बड़ा रावण जिसकी ऊंचाई 60 फीट है जो डीएलडब्ल्यू में स्थित राम-लीला मैदान में जलाया जाएगा.

जलाया जाएगा 60 फीट का रावण.

जलाया जाएगा सबसे ऊंचा रावण

  • जनपद के डीरेका परिसर स्थित राम-लीला मैदान में आज शाम 4 से 7 बजे तक विजयादशमी मनाई जाएगी.
  • रावण दहन के पहले राम वन गमन के प्रसंग का मंचन किया जाएगा.
  • विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे.
  • इस बार शहर का सबसे ऊंचा रावण जिसकी ऊंचाई लगभग 60 फीट रहेगी.

इसे भी पढ़ें:- वाराणसी में तीन पीढ़ियों से मुस्लिम परिवार बना रहा है रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतले

  • वहीं कुंभकरण की ऊंचाई 55 फीट और मेघनाथ की 50 फीट के पुतलों का दहन किया जाएगा.
  • बनारस में ही एक स्थान है जहां पर रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले का दहन एक साथ किया जाता है.
  • बनारस सहित पूर्वांचल से दूर-दूर तक लोग इस रावण दहन के प्रसंग को देखने के लिए आते हैं.

कारीगर शमशाद ने बताया कि रावण निर्माण के लिए 80 बास, 10 बल्ली ,150 किलो मैदा,150 पीस साड़ी,60 किलो विशेष प्रकार के तात, 150 किलो कागज, 5 किलो रंग और 25 लीटर पेंट का प्रयोग किया जाता है. पुतलों के अंदर 50 तरीके के पटाखे भी लगाए जाते हैं. वहीं इस कारीगर का परिवार पिछले तीन पीढ़ियों से रावण बनाता चला आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details