उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज बनारस में बंद है नौका संचालन, नाविकों की महापंचायत में होंगे कई निर्णय - sailors seafarers society

वाराणसी में नौका संचालन को बंद किया गया है. कहा जा रहा है कि नाविक-मल्लाह समाज दशाश्वमेध घाट पर महापंचायत करेंगे, जिसके बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.

नौका संचालन
नौका संचालन

By

Published : Dec 1, 2022, 11:01 AM IST

वाराणसी: बनारस आने वाले पर्यटकों को गुरुवार को गंगा की सैर (Ganges tour) करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि आज बनारस के हर घाट पर नौका संचालन ठप कर दिया गया है. मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के बैनर तले नाविक-मल्लाह समाज (navik mallah samaj) दशाश्वमेध घाट पर महापंचायत करेंगे. उसके बाद नाव संचालन के संबंध में आगे का निर्णय लिया जाएगा.

दशाश्वमेध घाट पर महापंचायत

वाराणसी कमिश्नरेट की पुलिस का कहना है कि धारा-144 पहले से लागू है. कोई भी मीटिंग करने से पहले नियमानुसार उसकी अनुमति अवश्य प्राप्त कर ली जाए, अन्यथा की स्थिति में धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. दअरसल आंध्र प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी नाव बीते हफ्ते शीतला घाट के सामने गंगा में पलट गई थी. इसके बाद जल पुलिस और स्थानीय थाने की पुलिस ने सुरक्षा मानकों को लेकर नाविकों पर सख्ती करनी शुरू की थी. कहा जा रहा है कि नाविक समाज के लोग इसे लेकर नाराज हैं. इसी वजह से उन्होंने महापंचायत का आयोजन किया है.

नौका संचालन बंद

मां गंगा निषादराज सेवा न्यास के शम्भू मांझी ने कहा कि सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए हमारे समाज के लोग दशाश्वमेध घाट पर मांझी समाज ने महापंचायत का आयोजन किया है, जिसमें फैसला लिया जाएगा कि करना क्या है, सुरक्षा नियम बहुत महत्वपूर्ण है. सभी लोग मिलकर इस पर चर्चा करेंगे और प्लानिंग करके यहां आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा का प्लान तैयार करेंगे. पंचायत के बाद निर्णय होगा कि किस दिशा में और कैसे कार्य करना है.

यह भी पढ़ें-काशी में तमिल संगमम, 1800 किलोमीटर बाइक चलाकर तमिलनाडु से वाराणसी आया दंपति

ABOUT THE AUTHOR

...view details