उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के भय ने मजदूरों का पलायन शुरू, ट्रेनों में भीड़ - कोरोना महामारी

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब मजदूरों का पलायन फिर से शुरू हो गया है. इसके चलते महानगरों से आने आनी वाली ट्रेनों में जरूरत से ज्यादा भीड़ हो कर आ रही है. मजदूरों का कहना है कि मुंबई में लगातार कोरोना के केस के कारण कभी भी लॉकडाउन लगने का भय सताने लगा है. इसके कारण हम लोग घर जाने को मजबूर है.

मजदूरों का पलायन.
मजदूरों का पलायन.

By

Published : Apr 14, 2021, 10:56 PM IST

वाराणसी:जिले के कैंट स्टेशन पर इस समय मुंबई दिल्ली एवं अन्य सीटों से मजदूरों का पलायन देखा जा रहा है. जिसके कारण महानगरों से आने वाली ट्रेन, सीमित से ज्यादा भारी आ रही हैं. प्रवासी मजदूरों का साफ तौर पर कहना है कि जिस तरह से कोरोना का केस बढ़ रहा है. कभी भी लॉकडाउन लग सकता है. जिसके कारण हम लोग अपने घरों को जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं. पिछली बार लॉकडाउन के कारण हम लोगों की स्थिति खराब हो गई थी. इस बार हम लोग उसके पहले घर जाकर कोई काम धंधा कर कर गुजारा करेंगे.

मजदूरों का पलायन.

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र में लॉकडाउन के डर से फिर गांव लौटने लगे प्रवासी मजदूर

वाराणसी सहित पूर्वांचल के अन्य रेलवे स्टेशनों पर मजदूरों का घर वापसी देखने को मिले रहे हैं. लोगों ने अपने दिल के दर्द को बयां करते हुए कहा कि संक्रमण के बढ़ने के बाद मुंबई में हम लोगों के कल कारखाने बंद हो गए. जिससे हमारे रोजगार पर आफत आ गई है. वापस अपने घर आने के सिवाय दूसरा कोई रास्ता हम लोगों को नजर नहीं आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details