वाराणसीः जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र में एक पिता ने अपने 5 वर्ष के बेटे का गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या का कारण पति पत्नी का विवाद बताया जा रहा है. चोलापुर पुलिस आरोपी पिता को हिरासत में लेकर मामले के जांच में जुट गई है.
चोलापुर थाना क्षेत्र के गोसाईपुर पुलिस चौकी अंतर्गत रामगांव निवासी गिरिजा शंकर राम ने शनिवार को अपनी पत्नी सोनी से विवाद के बाद अपने पांच साल के बेटे आदित्य की गला दबा कर हत्या कर दी. इसके बाद उसके शव को ले जाकर कहीं फेंक दिया. सोनी की सूचना के आधार पर चोलापुर थाने की पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर बच्चे का शव बरामद कराने के प्रयास में जुटी हुई है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सोनी के परिजनों के साथ ही ग्रामीण भी स्तब्ध हैं.
ऑपरेशन के खर्च को लेकर किया था झगड़ा
सोनी देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पति गिरिजा शंकर मजदूरी करता है. गिरिजा शंकर नशा करने का भी आदी है. हाल ही में सोनी ने अपनी बच्चेदानी का ऑपरेशन करवाया था. ऑपरेशन और दवा में खर्च हुए पैसे को लेकर आज उसका पति उससे झगड़ा कर रहा था. झगड़े के दौरान ही पति ने उसे मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया. इसी बीच गिरिजा शंकर ने उसके तीन बच्चों में सबसे छोटे आदित्य का गला दबा कर उसकी हत्या कर दी.