वाराणसी:शहर के लंका थाना क्षेत्र स्थित सामने घाट पुल से गुरुवार को पिता ने दो बच्चों के साथ गंगा में छलांग लगा दी. मौके पर मौजूद गोताखोर उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे. गोताखोरों ने एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. अभी भी गोताखोरों और एनडीआरफ की मदद से एक बच्चे और उसके पिता की तलाश की जा रही है.
दो बच्चों के साथ गांगा नदी में कूदा पिता, एक बच्चे का मिला शव - बच्चों के साथ नदी में कूदा पिता
वाराणसी में एक पिता ने अपने दो बच्चों के साथ गंगा नदी में छलांग लगा दी. गुरुवार सुबह एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. बाकी दो लोगों की तालाश जारी है.
कुछ दिनों पहले छोड़कर चली गई थी पत्नी
विनोद पटेल एक राजगीर मिस्त्री का काम करता था. कुछ दिनों पहले विनोद की पत्नी उसे छोड़कर चली गई, जिसके बाद से वह अपनी बहन के घर अपने दो बच्चों के साथ रहने लगा. मंगलवार देर रात विनोद अचानक दोनों बच्चों को साइकिल पर बिठाकर घर से निकल गया. परिवार वालों को शक हुआ तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी.
लंका थानाध्यक्ष महेश पांडेय ने बताया कि गुरुवार सुबह घाट से एक बच्चे का शव मिला. पुलिस ने विनोद के भांजे रवि पटेल को सूचित किया. रवि ने घाट पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की. पुलिस एक और बच्चे और उसके पिता की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि अभी परिजनों से बातचीत की जा रही है. जांच-पड़ताल जारी है, जल्द ही मामले का पूरा खुलासा किया जाएगा.