उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे को असलहा दिखाना पिता को पड़ा महंगा - चौबेपुर थाना

वाराणसी में एक पिता को अपने बेटे को असलहा दिखाकर धमकाना महंगा पड़ गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

चौबेपुर थाना
चौबेपुर थाना

By

Published : Mar 21, 2021, 10:01 AM IST

वाराणसी: जनपद के चिरईगांव ब्लॉक में एक पिता को अपने बेटे को असलहा दिखाकर धमकाना महंगा पड़ गया. पिता की इस हरकत के बाद बेटे ने इसकी सूचना डायल 112 पर दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को असलहा सहित गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश में किया, जहां से उसे जिले भेज दिया गया. पिता के इस करतूत को उजागर करने वाले बेटे की पुलिस ने प्रशंसा की है. इसके साथ ही यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बताया जा रहा है कि चौबेपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव निवासी जयप्रकाश सिंह का किसी बात को लेकर अपनी पत्नी से झगड़ा हो गया था. जिसके बाद जयप्रकाश सिंह अवैध असलहा दिखाकर अपनी पत्नी को धमकी देने लगा. इस दौरारान जयप्रकाश सिंह के सूर्यप्रकाश ऊर्फ काजू सिंह डायल 112 पर पुलिस को इसकी सूचना दी. बेटे की सचूना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से 315 बोर का एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

थानाध्यक्ष चौबेपुर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि मुस्तफाबाद निवासी सूर्यप्रकाश उर्फ काजू सिंह की सूचना पर उसके पिता जयप्रकाश सिंह को अवैध असलहा और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है. पीएचसी चिरईगांव पर चिकित्सकीय परीक्षण के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है. इस मामले में बेटे की शिकायत पर कार्रवाई की गई तो मामला जांच में सही पाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details