उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वाराणसी: सड़े आलू से किसान परेशान, जिला उद्यान विभाग पर लगा आरोप

यूपी के वाराणसी जिले के किसान सड़े आलू बीज की समस्या से परेशान हैं. किसानों का आरोप है कि उन्होंने जिला उद्यान विभाग की तरफ से आलू बीज खरीदे थे, लेकिन वे सभी बीज सड़े निकले. इसकी शिकायत उद्यान विभाग के निरीक्षक से की गई है, लेकिन उनकी तरफ से अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

आलू.
आलू.

By

Published : Oct 21, 2020, 5:55 PM IST

वाराणसी:जिला उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को आलू बीज उत्पादन हेतु 3,150 रुपए प्रति कुंतल की दर से उपलब्ध कराया गया है. किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा दिए गए आलू बीज में तेजी से सड़ान हो रही है. इसकी सूचना पीड़ित किसान ने उद्यान विभाग के निरीक्षक से की, लेकिन उनकी तरफ से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित किसान की मानें तो आलू में सड़न इतनी तेजी से हो रही है कि बोआई से पहले ही आलू खराब हो जाएंगे.

जानकारी देते किसान और अधिकारी.

पीड़ित किसान शिवनाथ ने बताया कि 17 अक्टूबर को उद्यान विभाग से एक बोरी आलू 1,575 रुपये में खरीदकर लाए थे. इसके बाद जब बोरी को घर लाकर खोला गया तो उसमें कई आलू सड़े निकले.

पीड़ित किसान विशाल कुमार ने बताया कि अगर सरकारी विभाग ही इस तरह की लापरवाही पर अमादा है तो किसानों की आय कैसे बढ़ेगी? इससे तो किसानों को लागत निकालना भी मुश्किल हो जाएगा.

किसानों की समस्या का संज्ञान लेते हुए जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता ने बताया कि 8-10 किसानों से आलू बीज के सड़ने की शिकायत मिली थी. इसे ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक को पीड़ित किसानों के आलू बीज सड़ने की जांच करवाई जा रही है. साथ ही प्रभावित किसानों को हर संभव विभागीय सहायता देने का प्रयास किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-काशी में इस बार नहीं होगा रावण दहन...जाने क्यों

ABOUT THE AUTHOR

...view details