वाराणसी:जिला उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को आलू बीज उत्पादन हेतु 3,150 रुपए प्रति कुंतल की दर से उपलब्ध कराया गया है. किसानों ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा दिए गए आलू बीज में तेजी से सड़ान हो रही है. इसकी सूचना पीड़ित किसान ने उद्यान विभाग के निरीक्षक से की, लेकिन उनकी तरफ से किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. पीड़ित किसान की मानें तो आलू में सड़न इतनी तेजी से हो रही है कि बोआई से पहले ही आलू खराब हो जाएंगे.
पीड़ित किसान शिवनाथ ने बताया कि 17 अक्टूबर को उद्यान विभाग से एक बोरी आलू 1,575 रुपये में खरीदकर लाए थे. इसके बाद जब बोरी को घर लाकर खोला गया तो उसमें कई आलू सड़े निकले.